how to control your android phone from pc (Hindi)
Hii friends ,
mobile में ऐसे कई feature होते है जो हमारे pc में नहीं होते है और pc में कई सारे ऐसे feature होते है जो हमारे mobile में भी नहीं होते है पर अगर आप चाहते है की अपने pc से किसी के sms का reply आनेवाली call को reject और अपने mobile के photo,music,videos,files,contacts,को अपने pc में देखना और pc से ही app को install और unistall, pc से ही अपने mobile की ringtone को set करना , pc से ही अपने mobile का screenshort लेने चाहते है तो वो भी कर सकते है वो भी wirelessly मतलब ये किसी अपने मोबाइल को अपने pc से manage करने के लिए किसी usb cabel से अपने mobile और pc को connect नहीं करना होगा पर हा उसके लिए आपके mobile में एक tool या app केहलो होना चाहिए और उस tool का नाम है “airdroid : remote access & file “ और ये एक बहुत ही अच्छा tool है जो pc से mobile को control करता है अब airdroid के बारे में भी जान लेते है की ये क्यों best है mobile को pc से manage करने के लिए तो चलिए जानते है इसके बारे में
![]() |
control your android phone from pc |
you also like this
airdroid app क्या है ?
playstore पर और भी बहुत सारी app मिल जाएगी जो आपके मोबाइल को pc से manage कर सकती है पर इस app को playstore से 10 millions लोगो ने download किया है उसका मतलब की इस app पर 10 millions लोगो का trust बना है और इसे 547,963 ने अभी तक इसे 4.5 की rating दी है ये paid और free दोनों versions में available है जिसमे आपको photo,videos,music,contacts,को देखने के अलावा आप अपने फ्रंट या रियर camera की मदद से दूर बेठे live feed भी देख सकते है और इसके लिए न तो आपको किसी केबल ने pc और mobile को connect करना होगा और न ही अपने pc पर कोई ड्राइवर को install करना होगा |
how to control your android phone from pc (Hindi)
आपको अपने मोबाइल को pc से manage करने के लिए आपको play तोरे से “ airdroid: remote access & file “ को install करना होगा तब ही आप अपने मोबाइल को pc से manage कर सकते है इसके लिए आपको ये step अपनानी है |
#1 -सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में playstore से airdroid को install करना है |
#2 – जब आप इस app को open करेंगे तो आपके सामने sign-in or sign-up के option होगे आपको उस पर क्लिक करना है और airdsroid में अपना account बनाना है और account बनाने के लिए आपके पास चार option होते है |
email – airdroid में account बनाने के लिए email id का यूज़ कर कर सकते है और airdroid में अपना email से account को बनाने के लिए –
email address – email address की जगह पर अपने email address डाले
password -password को डाले
confirm password – confirm password में वाही password को डाले जो अपने password के option में भरा था |
* google plus – आप यहाँ पर google plus से account को create कर सकते है |
*fecebook- यहाँ पर आपको fecebook से भी sign-in हो सकते है और अपना account create कर सकते है |
*twitter- अगर app email ,google plus,fecebook तीनो से account नहीं create करना चाहते है तो यहाँ पर twitter का भी ओप्तिओंस भी available है जिससे app airdroid में account को create कर सकते है |
![]() |
control your android phone from pc |
#3 – airdroid में account create करने के बाद आपको अपने web browser में airdroid login को type करना है और इसकी official वेबसाइट में जाना है |
#4 – अब उसी id से login करना है जो अपने अपने mobile app में sign-in या account को बनाते time fill(भरी ) की थी
#5 – आप जिसे ही login से button को दबाते है तो आपसे term & canditions page open होगा आपको get started पर क्लिक करना है | जैसे ही आप login करते है तो आपके ये आपके mobile को pc से access करने के लिए मोबाइल और pc दोनों से allow करने का option आता है बस आपको ok पर click कर देना है अब आपको आपके मोबाइल का नाम दिख जायेगा की ये मोबाइल connect है
![]() |
control your android phone from pc |
finally आप अब अपने pc से mobile को control करने के लिए ready है |
note :- mobile को pc से control करने के लिए आपके mobile और pc दोनों में data connection on होना चाहिए |
you also like this :-
तो इस article में आपने सिखा की आप कैसे आसानी से अपने control कर सकते है अपने android phone को अपने pc से और अपने mobile के photo,videos,music,contacts,files,camera को control कर सकते हो अपने pc से अगर आप को इस में कोई problem आती है तो हमें comment में बताये और आपकी help जरुर करेंगे |