WEB BROWSER KYA HAI ?KESE KAAM KRTA HAI ?वेब ब्राउज़र क्या है ?कैसे काम करता है?
आपने कभी ना कभी यह जरूर सोचा होगा की क्या आपके मोबाइल में या कंप्यूटर पर जो वेब ब्राउज़र इंस्टॉल है वह कैसे काम करता है और किस बेसिस पर काम करता है तो आज हम इसी के बारे में जानने वाले हैं
WEB BROWSER KYA HAI ?वेब ब्राउज़र क्या है?-
वेब ब्राउज़र एक सॉफ्टवेयर होता है जो हमें टेक्स्ट इमेज वीडियो PDF और अन्य फॉर्मेट मैं सूचना प्रधान करता है और हम आसानी से उसे अपने मोबाइल में या कंप्यूटर पर देख सकते हैं अब यहां पर होता यह है कि जो वेब पेज हम सर्च करते हैं वहां HTML लैंग्वेज मैं लिखा है और वेब ब्राउज़र उस HTML लैंग्वेज को ट्रांसलेट करता है ताकि उस वेब पेज को हम आसानी से पढ़ सकें कुछ ऐसे ब्राउज़र भी होते हैं जो सिर्फ टेक्स्ट को ट्रांसलेट करते है जबकि कुछ वेब ब्राउज़र कॉन्टेंट के साथ ग्राफिक्स और एनिमेशन को भी ट्रांसलेट कर देते हैं
वेब ब्राउज़र का इतिहास (history of web browsers) -
वेब ब्राउज़र की खोज इंटरनेट के आविष्कार के बाद हुई थी या यूं कह लो कि इंटरनेट और ब्राउज़र का आविष्कार एक ही साथ हुआ इन दोनों में बहुत बड़ा संबंध है क्योंकि इंटरनेट के बिना ब्राउज़र किसी काम का नहीं और ब्राउज़र के बिना इंटरनेट किसी काम का नहीं है सबसे पहला web browser सन 1982 मैं टीम बर्नर ली ने कई तकनीकी को जोड़ कर वेब ब्राउज़र को बनाया था जिस का वर्ल्ड वाइट वेब रखा गया था जिसे हम www भी कहते हैं उसके बाद बहुत बड़े बड़े वेब ब्राउज़र बनाएं गए जिसमें नए फीचर जोड़ गए थे सन 1990 मैं सबसे फेमस वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर ( internet explorer ) था और फिर फायर फॉक्स(firefox), Chrome ,सफारी, और ,ओपेरा (opera)ने इंटरनेट पर अच्छी खांसी पोजीशन बना ली है हर ब्राउज़र में अलग अलग फीचर होते है पर यह सारे वेब ब्राउज़र इंटरनेट को सर्चिंग करने का ही काम करते हैं और आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर Google का क्रोम ब्राउज़र है जिसने सभी डिवाइस जैसे मोबाइल और कंप्यूटर मैं अपनी जगह बना ली है और आज के समय में क्रोम को डिफॉल्ट वेब ब्राउज़र भी माना जाता है क्योंकि यह कंटेंट को फास्ट रिजल्ट शो दूसरा वेब ब्राउज़र की तुलना में ऐसा नहीं है कि आप कंप्यूटर या लैपटॉप में एक ही ब्राउज़र यूज कर सकते हैं आप किसी भी ब्राउज़र को यूज कर सकते हैं
WEB BROWSER KESE KAAM KRTA HAI ?वेब ब्राउज़र कैसे काम करते हैं?
प्रत्येक कंप्यूटर का अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम होता है किसी के सिस्टम में Windows तो किसी लिनक्स होता हैऔर हर कंप्यूटर बनाने वाली यूजर की आवश्यकताओं अनुसार प्रोग्राम ऑपरेटिंग को बनाती है प्रत्येक ऑपरेटिंग सिस्टम की प्रोग्रामिंग अलग-अलग होती हैं और कार्य करने का तरीका भी इंटरनेट के शुरुआती दिनों मेंऑपरेटिंग सिस्टम का अलग अलग अलग होना एक बड़ी समस्या थी अलग ऑपरेटिंग सिस्टम होने के कारण इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए दिक्कत होने लगी और आगरा उस समय ऐसी लैंग्वेज की आवश्यकता हुई जो इन सभी समस्याओं को हल सके और और फिर HTML विकसित किया गया इसका पूरा नाम (हाइपर टेक्स्ट मार्क अप लैंग्वेज) है इसकी प्रोग्रामिंग और कार्य करने का तरीका ऐसा बनाया गया है जो ब्राउज़र को आसानी से समझ में आए हर वेब ब्राउज़र HTML प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को समझता है लेकिन आज के टाइम के वेब ब्राउज़र एचटीएमएल जैसी दूसरी प्रोग्राम है X html को भी सपोर्ट करते हैं यह HTML लैंग्वेज एचटीटीपी वेब सर्वर को बताता है कि कैसे वेब पेज के कंटेंट को फॉर्मेट formet और trasmit करना है और यूजर के द्वारा दिए गए कमांड को वेब सर्वर और वेब ब्राउज़र दोनों इस कमांड पे कार्य करते हैं यहां पर http के द्वारा वेब clients और वेब सर्वर को एक दूसरे से जोड़ने की अनुमति मिलती है जब यूजर वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार में एक वेब एड्रेस डालता है तब ब्राउज़र उसकी रिक्वेस्ट को एचटीटीपी के रूप मैं वेब सर्वर को भेजता है उसके बाद वेब सर्वर और Browser आपस में जुड़ जाते हैं और यूजर के रिक्वेस्ट वेब पेज को निकालकर यूजर के ब्राउज़र में सारी जानकारी show कर देते हैं इंटरनेट पर मौजूद जितने भी वेब सर्वर है वेबसाइट और वेब पेज इसको स्टोर करके रखते हैं वह सभी सर्वर http protocol को सपोर्ट करते हैं तभी जाकर ब्राउज़र उन से जुड़कर सारी जानकारी यूजर को आसानी से show कर देता है चाहे वहां इमेज ,वीडियो ,म्यूजिक, सॉफ्टवेयर , etc सभी जानकारी आपके मोबाइल या कंप्यूटर में show कर देता है
KONSA WEB BROWSER BEST HAI ?कौन सा वेब ब्राउज़र बेस्ट है?
आपको इंटरनेट पर बहुत सारे वेब ब्राउज़र सर्च करने पर मिल जाएंगे लेकिन आपके लिए कौनसा ब्राउज़र सही है ? मैं आपको बता दूं कि ब्राउज़र के अलग-अलग फीचर होते हैं और हर वेब ब्राउज़र को अपडेट करते रहते हैं हम किसी भी वेब ब्राउज़र को उसके अंदर उपलब्ध पिक्चर के आधार पर उसकी तुलना कर सकते हैं जैसे किसी वेब ब्राउज़र की स्पीड, सिक्योरिटी, cross-platform complexity के आधार पर हम वेब ब्राउज़र की तुलना कर सकते हैं तो मैं आपको आज के समय में जब बेस्ट ब्राउज़र हैं के बारे में बताने जा रहा हूं
#1- google chrome -google chrome आज के समय में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैं Browser है Google Chrome अपने फीचर , एक्सटेंशन, लाइट एंड फ़ास्ट के कारण सबसे बेस्ट वेब ब्राउज़र माना जाता है वेब ब्राउज़र है और आज के समय में इसे डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र भी कहा जाता है जो हर मोबाइल में या लैपटॉप मैं इंस्टॉल हुए ही आता है Google ने 2 सितंबर 2008 को लॉन्च किया था Google Chrome 43 भाषा को सपोर्ट करता है Google Chrome Windows, लिनक्स, ios, macos , मोबाइल, सभी के लिए उपलब्ध है|
#2- mozila firefox- विकिपीडिया की मानें तो किससे 23 सितंबर 2002 को रिलीज किया गया था यह वेब ब्राउज़र ऐप ओपन सोर्स आधारित वेब ब्राउज़र हां इसका Google क्रोम की तरह अपना सर्च इंजन नहीं है पर यह Google से कनेक्ट होकर सर्च परिणाम बताता है इसमें आप किसी भी सर्च इंजन को यूज कर सकते हैं जैसे bing ,yahoo,yandex और इसमें बहुत सारे हाई सिक्योरिटी फीचर है जो आपको वायरस, sypware,malware आदि से भी बचाने में भी हेल्प करते हैं और इसमें in bilad planned tab ( pin tab) भी होता है जिसे आप अपनी भी फेवरेट वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं जैसे Facebook, YouTube, etc.
#3-opera browser - ओपेरा ब्राउज़र को 10 अप्रैल 1995 में लांच किया गया था opera का turbo options आपके ब्राउज़िंग स्पीड को बहुत ही शानदार बनाता है इसमें भी Firefox की तरहpin tab options होता है
इस ब्राउज़र में एडब्लॉक, और vpn की सुविधा भी उपलब्ध जो किसी भी वेब ब्राउज़र मैं नहीं है Google Chrome में भी नहीं और यह ब्राउज़र सिक्योरिटी के हिसाब से भी अच्छा साबित होता है
#4-internet explorer- इसे माइक्रोसॉफ्ट ने 1995 में लांच किया था और माइक्रोसॉफ्ट ने इसे Windows के साथ मार्केट में उतारा था और यह उस टाइम का सबसे फेमस ब्राउज़र था यह bing .yahoo ,search इंजन को सपोर्ट है | इस ब्राउज़र में आपको compatibility mode का options भी मिल जाता है और यह कंप्यूटर सिक्योरिटी की हिसाब से अच्छा साबित होता है
तो ये थे चार बेस्ट वेब ब्राउज़र जो 2018 में यूज़ कर सकते है
तो इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी questions या suggestions हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं और ऐसी इंटरनेट से जोड़ी जानकारी को जानने के लिए हमें follow करे