Android क्या है ? WHAT IS ANDROID (HINDI/उर्दू )
जैसे कि आपको पता ही होगा कि हम किस टॉपिक पर बात करने वाले हैं दुनिया में बहुत सारे लोग Android का यूज़ करते हैं पर उन्हें Android के बारे में कुछ ज्यादा पता नहीं होता है कि Android क्या है? कैसे काम करता है ?और इसे किसने बनाया था? और भी बहुत कुछ आपको इस article में जानकारी मिल जाएगी ?
आपने कई बार अपने मोबाइल फोन में एक हरे रंग का आइकन देखा होगा और यह हर मोबाइल शॉप पर देखने को मिल जाएगा जो कि Android का आइकन होता है
ANDROID क्या है ?
Android मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो की( LINUX) लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है अब ये LINUX क्या होता है ?LINUX एक OPEN SOURCE OPERATING SYSTEM है ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम मतलब सोर्से कोड (जो एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है )जिसे कोई भी अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकता है एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को स्पेसिअल मोबाइल सिस्टम के लिए ही बनाया गया है मोबाइल जिसमे हम कुछ हद तक कंप्यूटर के जैसे काम कर सकते है एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही पॉपुलर हैं जिसे लगभग 10 साल से ज्यादा साल हो गए हैं जिसे अमेरिका की कंपनी Google ने लॉन्च किया था जिस तरह Windows एक ऑपरेटिंग सिस्टम है उसी तरह Android भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो आज अधिकतर मोबाइल मैं होता है एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम लगभग हर मोबाइल और हर टेबलेट को सपोर्ट करता है आजकल Android पर आधारित कई TV स्मार्टफोन समार्ट WATCH और भी कई सारे प्रोडक्ट आ गए हैं इस ऑपरेटिंग सिस्टम में सब कुछ टच आधारित है जैसे वर्चुअल कीबोर्ड स्पीकिंग टाइपिंग और भी बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे आप इसमें गेम खेल सकते हैं फोटो ले सकते हैं गाने सुन सकते हैं वीडियो देख सकते हैं आदि Android लिनक्स बेसट सॉफ्टवेयर है और यह फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जो आजकल हर मोबाइल कंपनी यूज करती है और अपने स्मार्ट डिवाइस बनाती हैANDROID का इतिहास -
- Android कंपनी की शुरुआत 2003 में कैलिफोर्निया के PALO ALTO में हुई थी सबसे पहले Android को कैमरा बनाने के लिए किया गया था बाद में Android का प्रयोग मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाने के लिए किया गया था Google भी चाहता था कि वह मोबाइल फोन की रेस में अपना प्रोडक्ट उतारें इसलिए Google ने 2005 में Android कंपनी को खरीद लिया Google ने 3 साल तक Android पर काम किया और 2007 में अपना पहला Android वर्जन लॉन्च किया Android की ऑफिशियल स्टार्टिंग नवंबर 2007 में हुई थी उसके बाद Android धीरे-धीरे मोबाइल के लिए बेहतर ऑप्शन बन गया शुरुआत में Android को थोड़ा टाइम जरूर अपनी शाखा बनाने में लेकिन बाद में सभी मोबाइल बनने वाली कंपनियां अपने मोबाइल में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने लग गई
और आज के दौर में Google द्वारा बनाया गया एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही पॉपुलर हो गया है क्योंकि यह बहुत ही सरल है Android की वजह से हम अपने मोबाइल को आसानी से ऑपरेट कर सकते Android की पॉपुलरिटी काफी तेजी से बढ़ रही है इसका अंदाजा आप इसी से ही लगा सकते कि लगभग 1700000 Android डिवाइस हर रोज एक्टिव होते है Android पर Android ही नहीं और भी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि आईओएस यह Apple का है और भी ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद हे पर 100 में से 72% लोग Android का यूज करते हैं और आईओएस और आठ 8% other ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज़ करते हैं
Android के VERSIONS -
Google लगातार Android को डेवलप कर रहा है वह कुछ ना कुछ हर रोज Android मैं डेवलप कर रहा है और अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को बेहतर बना रहा है Google Android के नए वर्जन को हर 6 महीने में निकालता रहता Google Android के वर्जन का नाम मिठाई और चोकलेट पर रखते हैं और वह अल्फाबेट क्रम अपने नए वर्जन का नाम रखते हैं Android से पहले वर्जन का नाम अल्फा है जो कि कैसे स्टार्ट होता है A से और A पर खत्म होता है और अब A,B,C,.......p करते करते हुए p तक पहुंच गए आप नीचे देख सकते हैं एक लिस्ट Android वर्जन की-
ANDROID 1.O ALPHA - इसको 23 सितम्बर 2008 को लॉच किया गया था | जिसे HTC dream g1मोबाइल में यूज़ किया गया था |
ANDROID 1.1 BETA - 9 फरवरी 2009 में लॉच किया गया था
ANDROID 1.5 CUPCAKE- 27 अप्रैल 2009 में लॉच हुवा था
ANDROID 1.6 DONUT-15 सितम्बर 2009 में लॉच हुवा था
ANDROID 2.1 ECLAIR - 26 अक्टूबर 2009
ANDROID 2.2 FROYO- 20 मई 2010
ANDROID 2.3 GINGERBREAD- 6 दिसम्बर 2010
ANDROID 3.2 HONEYCOMB - 22 फरवरी 2010
ANDROID 4.O ICE CREAM SANDWICH -18 अक्टूबर 2011
ANDROID 4.1 JELLY BEAN -9 जुलाई 2012
ANDROID 4.2 JELY BEAN-
ANDROID4.3 JELLY BEAN-
ANDROID 4.4 KITKAT- 31 अक्टूबर 2013
ANDROID 5.0 LOLLIPOP -12 नवम्बर 2014
ANDROID 6.0 MARSHMALLOW-5 अक्टूबर 2015
ANDROID 7.0/7.1.2 NAUGAT- 22 अगस्त 2016
ANDROID 8.0 OREO- 21 अगस्त 2017
ANDROID 9.0 P - 7 MARCH 2018
ANDROID 9.0 P - 7 MARCH 2018
यह Android वर्जन आपके पुराने वाले वर्जन से काफी कुछ अलग होते है Google अपने हर नई Android वर्जन को ज्यादा फास्ट ज्यादा सिक्योर कर नया वर्जन लॉन्च कर देता है और Google ने कुछ ही दिनों पहले अपना नया ANDROID VERSIONS Android P लॉच कर दिया है
ANDROID FIRST VERSIONS -
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के पहले वर्जन अल्फा और बीटा वर्जन बहुत ही सिंपल कॉमन ऑपरेटिंग सिस्टम काम करते थे. आज के टाइम में हम जिस तरह हम अपने Android मोबाइल में कुछ भी कर सकते हैं उस टाइम Android वर्जन जैसे ऐसा और बेटा मैं कस्टमाइज़ करने के ज्यादा ऑप्शन नहीं थे इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज़ सिर T- मोबाइल मैं ही होता था Google का सबसे पहला यूजर फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम CUPCAKE था.CUPCAKE ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम था जिसमें आप सिर्फ अपने हिसाब से थीम को कस्टमाइज कर सकते थे और उस समय बहुत ही पॉपुलर हुआ और बहुत सी मोबाइल कंपनी अपने मोबाइल में यूज करने लगी उसके बाद CUPCAKE के बाद ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही पॉपुलर हो गया Google ने CUPCAKE के सक्सेस हो जाने के बाद कुछ सुधार करके नया Android ऑपरेटिंग सिस्टम लांच किया हर बार Google ने अपने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम मैं जितने भी कमी थी उसने सुधार कर या उसमें और फीचर जोड़कर किया एक और नया ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर दीया नया वाला ऑपरेटिंग सिस्टम पुराने वाले से बेहतर होता था और आज के टाइम में हम अपने मोबाइल में इसे बहुत ही आसानी से इस्तेमाल घर रहे है
ANDROID को हम क्यों यूज़ करते है ?-
ANDROID के BASED पर बने मोबाइल में बहुत ही बढ़िया और कामल के feature के साथ हमें मिलता है वो भी कम कीमत में जबकि दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम से बने मोबाइल फोंस इसकी तुलना में काफी महगे होते है जैसे की APPLE के IPHONE और WINDOWS ऑपरेटिंग सिस्टम से बने मोबाइल phone और इनमे कुछ ख़ास feature नहीं होते है और दुसरे OS की तुलना में एंड्राइड के लिए रोज काफी सारे apps बनते है ANDROID ने पहले से ही मोबाइल मार्किट में अपनी पहुच बना ली थी जबकि दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड के बाद ही रिलीज किया गया था ऐसा नहीं है की एंड्राइड में खामिया नहीं है है जैसे की हर smartphone के हार्डवेयर में कमी या फिर कंपनी के अपने हिसाब से CUSTUMIZE करने से एंड्राइड के latest VERSIONS पर मोबाइल तक नहीं पहुच पाते है और हमारे मोबाइल पुराने ज़माने के और व्यर्थ लगने लगते है नए मोबाइल की तुलना में |
अबGoogle की कमाई Android से कैसे होती हैं?
कभी आपने सोचा है किं Google Android से पैसे कैसे कमाता है क्योंकि Android तो फ्री है किसी भी कंपनी के लिए तो फिर Google कैसे इनकम करता है Android से आपका सोचना सही है पर Android फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं पर YouTube ,Google ,Gmail, Google मैप, और जितने भी Google के प्रोडक्ट हैं उन्हें इंस्टॉल करने के लिए जितनी भी कंपनियां है जो इन सब को अपने मोबाइल मैं यूज या इंस्टॉल करते हैं उनसे पैसे चार्ज करती हैं और कमाते हैं
CONCLUSIONS-
एंड्राइड ही नहीं है जो मोबाइल मार्केट में अपनी जगह बना रहा है बलकी APPLE के IPHONE भी मोबाइल मार्किट में अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है जिस तरह से एंड्राइड मोबाइल मार्किट में अपनी पहुच बना रहा है उसी तरह google SMARTWATCH,स्मार्ट SPEAKERS,AUTO CAR DRIVE में भी अपनी पहुच बनाने में लगा है तो आपको क्या लगता है की गूगल इस में सफल हो पायेगा comment में हमें बताये और अगर आपको इस article में कोई प्रॉब्लम या SUGGESTIONS है तो भी हमें comment करे
CONCLUSIONS-
एंड्राइड ही नहीं है जो मोबाइल मार्केट में अपनी जगह बना रहा है बलकी APPLE के IPHONE भी मोबाइल मार्किट में अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है जिस तरह से एंड्राइड मोबाइल मार्किट में अपनी पहुच बना रहा है उसी तरह google SMARTWATCH,स्मार्ट SPEAKERS,AUTO CAR DRIVE में भी अपनी पहुच बनाने में लगा है तो आपको क्या लगता है की गूगल इस में सफल हो पायेगा comment में हमें बताये और अगर आपको इस article में कोई प्रॉब्लम या SUGGESTIONS है तो भी हमें comment करे