20+Interesting facts about Microsoft (Hindi)
Hii friends,
Microsoft world की technology science में जाना माना नाम है जिससे technology की हेल्प से दुनिया को तरक्की का मार्ग दिखाया है microsoft softwere, hardwere बनाना और भी कई प्रकार का काम करती है जो 4 अप्रैल 1975 में शुरु हुवी थी जिसको bill gates और paul allen ने मिलकर प्रारम्भ किया था और अभी तक कार्यरत है microsoft company की ब्रांचे 100 से भी अधिक देशो में भेली है जिसमे 70000 से भी अधिक लोग इसमें काम करते है |इसका main product windows operating system है पर इसके अलावा भी इसके कई प्रकार के softwere और hardwere है तो आज इसी से जुड़े interesting facts के बारे में जाननेवाले है जो शायद आप नहीं जानते होंगे तो चलिए start करते है |
you also like this:-
20+Interesting facts about Microsoft (Hindi)
Facts#1:- Microsoft नाम “microcomputer और softwere” से लिया गया है जिसे पहले micro-soft लिखा जाता था और फिर 1976 में “-“ को हटा दिया गया था | माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआत बिल गेस्ट और पॉल एलन ने की थी|
Facts #2: - Windows XP का background wallpepar इतिहास में सबसे ज्यादा देखा गया फोटो है|
Facts#3:-Microsoft की शुरुआती time में बिल गेट्स स्वयं ही माइक्रोसॉफ्ट के प्रचार के लिए विज्ञापन करते थे |पर अब नहीं करते है और अभी microsoft company अपने product का ज्यादा प्रचार नहीं करती है |
Facts#4:-सबसे पहले smartwatch Microsoft और timex ने मिलकर बनाई थी जो 1994 में रिलीज की गई थी|
Facts#5:-microsoft का नाम 26 नवंबर 1976 में व्यापारिक तौर पर पंजीकृत(register) किया गया था|
Facts#6:- माइक्रोसॉफ्ट का पहले haedoffice new mixico में था फिर microsoft के haedoffice को 1986 को रेड्मुड वाशिंगटन में शिफ्ट कर दिया गया था |
Facts#7:- Microsoft का पहला लोगों (logo) एक ही दिन में बनाया गया था| हालाकि microsoft अपने logo में time time पर change लाते रहता है |
Facts#8 - Microsoft में काम करने वाले एंप्लॉयर (employers) को सॉफ्टी (softie) कहां जाता है|
Facts#9- windows के versions windows1 को 1985 में ,windows 3.1 को 1992 में ,Windows 3.0 को 1990 में और Windows 95 को 1995 में ,windows xp को 2001 में , Windows vista को 2006 में ,windows 7 को 2009 में, windows 8 को 2012 ,windows 10 को 2015 में लांच किया गया था| पर windows 7 और 8 के बाद सीधा windows 10 को launch कर दिया गया था और windows 9 को किसी करण से launch नहीं किया microsoft ने |
Facts#10 – Microsoft ने Windows phone 7 को 2000 में लांच(launch) किया था और Windows phone 8 को 2012 में लांच(launch) किया था और Windows phone 10 को 2015 में लांच(launch) किया था|
Facts#11 – Microsoft ने बड़ी-बड़ी 150 कंपनियों को खरीद लिया है जैसे -Nokia को microsoft ने 2013 में Skype को 2011 और Linkdin को 2016 में ऐसी को बड़ी बड़ी companys को खरीद रखा है|
Facts#12 – Microsoft ने 2001 में अपना पहला गेमिंग कंसोल एक्सबॉक्स(xbox) लांच(launch) किया था और फिर एक्सबॉक्स 360(xbox 360) को मार्केट में लांच(launch ) किया था|
Facts#13 – Microsoft ने अपनी पहली कंपनी को 29 जून 1987 को खरीदा था जो presentations program बनाती थी| फिर उनके presentations program को change कर के microsoft power point रख दिया गया था |
Facts#14 – Microsoft ने हॉटमेल(Hotmail) को 31 दिसंबर 1997 को 500 मिलियन डॉलर मैं खरीदा था|
Facts#15-सत्य नारायण नडेला जो कि एक भारतीय मूल के हैं उन्होंने 2014 में Microsoft के सीईओ(CEO) के पद के रूप में कार्यरत किया था और अभी भी CEO है Microsoft के |
16- Microsoft और पार्टनर्स ने 2002 में tablet pc जारी किया था|
Facts#17- Microsoft ने अपना पहला हार्डवेयर प्रोडक्ट Microsoft mouse सन 1983 को market में लांच किया था|
Facts#18 -Microsoft कंप्यूटर स्टार्ट होते time जो साउंड आता है जो कि लगभग 6 सेकंड का होता है उसे ब्रेन इमो(brain emo) ने बनाया था|
Facts#19- microsoft की stock value बढ़ने से 2 लोग अरबपति और लगभग 12000 लोग करोडपति बन गये थे |
Facts#20 – windows xp के background wallpaper का नाम “bliss” है | जो “Charles o’ rear” द्वारा लिया गया था और फिर Microsoft ने इसे खरीद लिया था और windows XP का default WALLPEPAR बना दिया था |
Facts#21 – microsoft अपने employers को फ्री में ड्रिंक्स प्रोवाइड करती है |
you also like this:-
तो ये थे microsoft से जुड़े interesting facts जो आपने अभी जाने अगर आप के पास कोई microsoft से जुड़ा facts से तो हमें comment box में बता सकते है अगर आपका कोई इससे raleted question या suggesion है तो भी हमें comment में बता सकते है |