VLC PLAYERS से स्क्रीन को कैसे RECORD करे ?
hello friends ,
आज के इस article में हम सीखेंगे की आप कैसे vlc players से स्क्रीन को record कैसे कर सकते है | इससे पहले
हमने एक article public किया था की आप उसे भी पढ़े
vlc players से video को mp3 मेंकैसे convert करते है | vlc players एक ऐसा softwere है जो तक़रीबन हर लैपटॉप या
desktop में होता है basically vlc players का यूज़ video देखने के लिए होता है पर
इसमें और भी बहुत में feature available है जिसके बारे में हमें पता नहीं होता है
और उनमे से एक feature ये भी है की आप इससे videos को रिकॉर्डिंग भी कर सकते है
स्क्रीन record क्यों की जाती है ?इन में से निम्न कारण हो सकते है
जैसे –
- · आप किसी को कंप्यूटर से releted कोई problem या solution को record करके किसी की हेल्प ले सकते है या help कर सकते है |
- · आप अगर technical youtube चैनल बनाना चाहते है तो आपको स्क्रीन record softwere चाहिए ही होगा और भी कारण हो सकते है |
vlc players video record softwere हो सकता
है क्युकी जितने भी स्क्रीन रिकॉर्डर softwere होते है तो या तो कीमत ज्यादा होती
है और इतने भी फ्री स्क्रीन रिकॉर्डर होते है उनमे टाइम लिमिट होती है उन स्क्रीन
रिकॉर्डर से 20 या 30 मिनिट ही स्क्रीन को record कर सकते है तो vlc players आपके लिए best
साबित हो सकता है |
तो चलिए जानते है इसके बेहतरीन feature के
बारे में vlc players से video को record करने के लिए ये step follow करे |
#1 – सबसे पहले vlc players को open करे |
#2 – अब साइड media को option होगा उस पर क्लिक करे |
#4 – capture mode के आगे एक छोटा सा आइकॉन होगा पर क्लिक करे यहाँ
पर आपके सामने ये option होगे
* directshow
*tv (digital)
*desktop
इसमें से desktop को सेलेक्ट करना है | इसे सेलेक्ट करने से आपकी
पुरे desktop की स्क्रीन record होगी |
#5 – अब निचे एक और option हो ये (desired frame rate for the
capture ) यहाँ से आपको frame rate को select करना है अपने हिसाब से
#6 – अब निचे एक और option होगा play का इसके साइड में एक छोटा सा
आइकॉन हो उस पर क्लिक करने से आपको ये option show होंगे –
*enqueue (alt+E)
*play (alt + p)
*strem (alt+s )
*convert(alt+c)
आपको convert को सेलेक्ट करना है या फिर आप कीबोर्ड से alt+c को दबा
सकते है |
#7 – अब एक नयी विंडो open होगी उसमे आपको एक option दिखाई देगा profile के आगे एक छोटा सा icon होगा उस पर क्लिक करना है और video की फॉर्मेट को सेलेक्ट करना है कभी कभी ये डिफ़ॉल्ट में mp 4 को सेलेक्ट होता है उस ध्यान से देख कर ठीक कर ले और अब निचे destination file उसके आगे browse उस पर क्लिक करना है और उस जगह को सेलेक्ट करना
है की आप record विडियो को कहा सेव करना चाहते है उस record video का नाम दे और
save पर click कर दे | और उसके बाद start पर क्लिक कर दे अब आपकी video record होना start हो जाएगी |
vlc players से record हो रहे video को रेकोडिंग ऑफ या बंद कैसे करे |
vlc players तब तक आपके
desktop की स्क्रीन को तब तक record करेगा
*vlc players को open करे और उसे pause कर दे या
*vlc players की विंडो को close कर दे |
आपका record होने वाला video record होना बंद हो जायेगा उसे देखने के
लिए आपको उस folder में जाना चाहिए जो आपने सेलेक्ट किया था विडियो record करने से
पहले की किसी folder में ये video सेव होगा |
तो अगर इसमें कोई प्रॉब्लम आती है तो हमें comment में बताये हम आपकी help जरुर करेंगे और इसी ही जानकारी को
पाने के लिए हमें follow करे |
x