HOW TO SENT AUTO DELETE EMAIL IN GMAIL (HINDI)
शायद अपने कभी न कभी ईमेल sent करते समय ये जरूर सोचा होगा की ये जो हम ईमेल sent कर रहे है उस में ऐसा टाइम सेट करे की जिसके बाद ईमेल जितना हमने टाइम सेट किया है उतने ही टाइम में ईमेल अपने आप डिलीट हो जाये तो ये सब संभव है GMAIL के नये feature में जिसका नाम है " Confidential mode "इसकी सहायता से आप अपके द्वारा sent किये गये ईमेल को आप जब चाहे delete कर सकते है | पहले ये feature नहीं था हां पर इसके लिए एक extensions था जिसकी मदद से आप अपने मन मुताबित ईमेल को delete कर सकते थे | पर में इस article में बिना extensions के ईमेल को auto डिलीट करना सिखाऊंगा तो step जरूर follow करे |
how to sent auto delete email in gmail (hindi) -
2 * आप compose के बटन पर क्लिक करें
3* अब एक नई विंडों ओपन हो यहां की जहां पर insert फोटो के साइड में एक घड़ी और एक ताले का एक छोटा सा आइकन होगा आपको उस पर क्लिक करना है जैसे की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं

4 *अब एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें एक set expiration होगा वहां पर एक छोटा सा आइकॉन होगा पर क्लिक करके करना है कि आप कितने टाइम बाद उस ईमेल को डिलीट करना चाहते हैं उसे select करे यहां पर आप 1 दिन से लेकर 5 साल तक का टाइम सेट कर सकते हैं

5 * इसके बाद नीचे एक और ऑप्शन होता है require passcode का इसकी मदद से उस यूजर को जो मेल पढ़ रहा है उसे जीमेल पासवर्ड भेजें या ना भेजें के उसे तय कर सकते हैं उसके बाद उसे सेव कर दें
6 * उसके बाद gmail बॉक्स पर एक natification show होगा जिसे आप चाहे तो edit भी कर सकते है जैसे की आप स्क्रीन शार्ट में देख सकते है

तो " how to sent auto delete email in gmail (hindi)" कैसा लगा हमें COMMENT में बताये और कोई प्रॉब्लम आती है तो भी कमेंट में बताये |