किसी का भी WhatsApp status videos कैसे download करे |
Hello friends,
social media की दुनिया में सबसे पोपुलर हो चूका WhatsApp app ने नए नये feature देकर लोगो को अपने और आकर्षित कर लिया है पिछले साल ही 2017 में WhatsApp story feature को whatsapp में add किया है इस feature से आप अपनी भावनाओं को लोगो के साथ बाट सकते है | तो चलिए जानते है इसके बार में -
क्या होता है story feature -
इस WhatsApp के नये से आप अपनी story लोगो के साथ शेयर कर सकते हो आप इसमें images,videos, को edit कर के अपने status में लगा सकते हो जो upload किये गये समय से लेकर 24 घंटे तक show होगा इससे आप अपने मोमेंट जैसे (happy,sad,emotional,etc )की images या videos को upload कर सकते है इस feature को WhatsApp ने 2017 में WhatsApp में add किया था |
WhatsApp status videos को कैसे download करे ?-
इसके लिए आपके पास दो तरीके है –
#1 without apps download WhatsApp status videos
#2 WhatsApp status videos download for apps
#1 without apps download whatsapp status videos – इस तरीके में आप बिना apps के मदद से आपके whatsapp के किसी व्यक्ति (जो आपके whatsapp contacts में शामिल हो )उसका whatsapp status videos डाउनलोड कर सकते है |जब भी हम किसी का भी whatsapp status देखते है तो वह हमारी phone memory में सेव हो जाता है पर उसे उस व्यक्ति की privacy के लिए whatsapp उसे hide कर देता है |और हमें उस whatsapp status को देखने के लिए ये step follow करे |
#1 – अपने phone के whatsapp के folder को open करे |
#2 –अब उसमे media के option पर क्लिक करे |
#3 –इसके बाद साइड के थ्री डॉट पर क्लिक करे |
#4 show hidden folder पर क्लिक करे |
#5 अब आपको .statuses के नाम से एक folder होगा जहा पर आप किसी का भी status देखते हो जहा पर सेव होगा और अब आप उसे आसानी से देख भी सकते है और अपना भी whatsapp status रख सकते है |
#2 –whatsapp status videos download for apps – अगर आप को ऊपर बताये गये तरीके से whatsapp status download नहीं होता है तो आप इस app की मदद से आसानी से किसी का भी whatsapp status डाउनलोड कर सकते है और वे आसन भी है क्युकी आपको इसमें किसी folder को unhidden नहीं करना है इससे whatsapp story डाउनलोड करने के लिए ये step follow करे |
#1 पहले story saver for WhatsApp app को install करना है |
#2 उसे open करे और रिसेट story पर क्लिक करेंगे तो कई सारी story open होगी उसमे से जो पसंद है उसे डाउनलोड कर ले |
note :- ये ट्रिक सिर्फ जानकारी के लिए बताई गयी है इसका गलत इस्तेमाल न करे और न करने के सलाह दे अगर इससे कोई नुकसानदायक घटना घटती है तो इसके जिम्मे दार आप स्वयं होंगे | धन्यवाद |