Hii Friends,
आज के इस article में हम दुबई से जुड़े interesting facts (रोचक तथ्य )के बारे में जाननेवाले है |दुबई uae (united arab emirates)सयुक्त अरब अमीरात के सात अमीरात में से एक अमीरात है |UAE के सातो अमीरात में से ये दूसरा सबसे बड़ा अमीरात है पहले number पर अबुदाबी आता है हालाकि जनसंख्या की द्रष्टि से पहले number पर दुबई आता है|
#1- दुनिया की सबसे ऊची बिल्डिंग दुबई में ही है जिसका नाम बुर्ज खलीफा (burj khalifa) है | जिसकी उचाई 823 मीटर है ,जोकि एफिल टॉवर(eiffel tower) से तीन गुना ऊचा है बुर्ज खलीफा में 163 फ्लोर है ,इसमें 58 लिफ्ट (lift) है ,304 hotel,और 900 कमरे है |बुर्ज खलीफा ने 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे है जिसे दुनिया की सबसे उची बिल्डिंग ,सबसे ऊपर तक जाने वाली लिफ्ट ,सबसे ऊचाई पर स्विमिंग पुल और सबसे उचाई पर रेस्टोरेंट आदि रिकॉर्ड बुर्ज खलीफा के नाम है |पर दुबई में बुर्ज खलीफा से भी उची बिल्डिंग बन रही है जिसका नाम the tower of creek जिसकी उचाई 828 मीटर होगी जो 2020 में बनकर तेयार हो जाएगी |
#2-दुबई में सोने के एटीएम मशीन होते है जिसमे से सोना (gold)निकालता है और ये इन एटीएम को the gold machine भी कहते है |इस एटीएम से सोने की असफिया और सोने के बुस्कोट निकलते है |ये एटीएम सबसे पहले दुबई मॉल में लगाये गए थे |इस एटीएम से गोल्ड निकालने के लिए आप cash और credit कार्ड का use कर सकते है |
#3-यहा के शेखो के अलग ही शोक है जहा लोग लोग कुत्ते बिल्ली को पलते है वही यहाँ के शेख शेर और चीते पालते है|
#4-दुबई की पुलिस दुनिया की सबसे रईस पुलिश है यहाँ की पुलिसों के पास ferrari , Lamborghin,bugati जैसी sports cars होती है |
#5-ये एक income tax free country है मतलब ये की आप जितना भी पैसा जहा पर कमाते है उस पर आपको टैक्स नहीं भरना होता है |
#6-अपने disneyland के बारे में तो सुना ही होगा जो अमेरिका में है पर दुबई में बननेवाले है dubailand जो disneyland से दो गुना बड़ा होगा जो 2020 में बनकर तैयार होगा और फिर वह उस समय का सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना जायेगा |
#7-दुबई के जो मूल निवासी है जिन्हें अमीराती कहा जाता है वह यहाँ 15 % ही है बाकि के 85 % दूसरी country से है जैसे भारत ,पाकिस्तान,बांग्लादेश ,यूरोप आदि country से है|
#8-दुबई में सोने का कारोबार भी बहुत होता है 2013 की एक रिपोर्ट में पता चला था की 40% सोने का कारोबार दुबई में ही होता है जिसका वजन 354 हाथी के बराबर था |दुबई में लगभग 300 दुकान है जिसमे सोना का व्यापार होता है इन दुकानों में लगभग 10 टन सोना मोजूद रहता है |
#9- दुबई में घरो और होटल में ही नहीं बल्कि बस स्टेशन पर भी ac लगे होते है जिसमे जो भी बस स्टेशन पर wait करता है वह उस ac की हवा का मजा ले सकता है पर दुबई में बहुत ज्यादा गर्मी भी होती है |
#10- दुबई को सिर्फ 2 साल लगे थे मेट्रो स्टेशन नेटवर्क बनाने में |
#11- दुबई में weekend saturday और sunday की बजाय friday और sunday को मनाया जाता है |
#12- space(अन्तरिक्ष) से इंसान द्वारा निर्मित दो ही कलाक्रति दिखाई देती है पहली दुबई का “ the palm jumeriah “ और china की दीवार “ the great wall of china ” |
#13- दुनिया में सिर्फ एक ही “ सेवन स्टार होटल ” है जो दुबई में ही है जिसका नाम बुर्ज अल अरब है जिसकी उचाई 1053 ft. है इस होटल में एक दिन रहने का 13 लाख तक है |
#14-दुबई के इतने अमीर होने के पीछे ज्यादातर लोगो का मानते है की जहा पर तेल मिलने की वजह से वह इतना अमीर हो गया है पर यह सच नहीं है दुबई की अर्थवयवस्था में तेल का 6%ही भागीदार है उसकी ज्यादातर कमाई रियलस्टेट और टूरिस्ट बिज़नस से होता है |
#15- दुबई में since 1990 में एक ही ऊची बिल्डिंग थी जिसका नाम world trade centre था पर अभी लगभग 911 से भी अधिक बिल्डिंग है और जो अभी बन रही है वह अलग है |
#16- दुबई के लोगो को भी भारत के लोगो की तरह सोना (gold) बहुत ही पसंद है पर इन लोगो को कुछ ज्यादा ही पसंद है सोना तभी तो सोने की गाड़ी , सोने का मोबाइल से लेकर सोने की घडी आदि सोने की चीज लेना ही पसंद करते है |
#17-दुबई का कानून बहुत ही शख्त है इसलिए जहा पर 0 % अपराध दर है इसलिए इसे सबसे सुरक्षित citys में से एक माना जाता है |
#18- दुबई 1960 में एक रेगिस्तान था इसका विकास यहाँ पर तेल की खोज के बाद हुवा था और आज ये सबसे तेजी से विकसित होने वाला शहर है और आज दुबई की जीडीपी करीब $83 अरब डॉलर है |
तो ये थे दुबई से जुड़े interesting facts(रोचक तथ्य )और अगर आप का इस article से raleted कोई question या suggestion है तो हमें comment में बता सकते है |