flight or hotel room book krne ke Liye best website or application (Hindi)
hii friends,
आज के इस article में हम flight और hotel room book करने के लिए बेस्ट वेबसाइट और app के बारे में जाननेवाले है |कई बार हमारे साथ ये होता है की हमें किसी कारण से किसी दूसरी जगह जाना होता है और हमारे पास टाइम नहीं होता है की हम उस जगह पे आराम से पहुचे ऐसी स्थिति में हमें flight की टिकट और hotel room को book करना होता है और आप सोचते है की किस वेबसाइट से flight और hotel rooms को book करे तो आज के इस article में हम best वेबसाइट और application के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप आसानी से flight और hotel room को book कर सकते है और डिस्काउंट भी पा सकते है इन वेबसाइट की मदद से तो चलिए शुरु सकते है |
![]() |
flight or hotel room book krne ke Liye best website or application (Hindi) |
you also like this
flight और hotel रूम book करने के लिए best website और application (Hindi)
#1 oyorooms.com :- ये india की बेस्ट hotel room booking वेबसाइट की list में शामिल है और एक अच्छी बात ये है की ये indian वेबसाइट है जो आपको hotel room booking की service प्रोवाइड करती है आप इनकी service वेबसाइट या application के जरिये यूज़ कर सकते है hotel room book करने के लिए आपको इनकी वेबसाइट या फिर app को open करना है और उस city को सेलेक्ट करना है जहा के hotel room को book करना चाहते है फिर आपको उस सिटी में available hotel room show हो जायेंगे और साथ ही price भी देख सकते है फिर आप अपने हिसाब से hotel room को book कर सकते है |अगर आप किसी वजह से वेबसाइट को open नहीं कर पा रहे है तो आप इनके application को भी डाउनलोड कर के उसे कर सकते है hotel rooms को book करने के लिए |
[click here to download app]
[click here to download app]
#2 yatra.com :- ये वेबसाइट आपको hotel और flight दोनों को book करने के सुविधा देती है इस वेबसाइट से आप आसानी से किसी भी country के hotel और flight टिकट book कर सकते है | hotel और flight टिकट book करने के लिए आपको इनकी वेबसाइट पर जाना है और फिर from में आप उस जगह का नाम डाले जहा से आप flight लेना चाहते है और to की जगह पर आप उस जगह का नाम डाले जहा आप जाना चाहते है फिर आपको date को सेलेक्ट करना होता है की आप किस दिन से किस दिन तक रुकने वाले है और फिर आपको कितने लोग flight से जाना चाहते है उसको सेलेक्ट करना है और economy,premium economy,business class,first class अपने बजट के हिसाब से आप सेलेक्ट कर सकते है और फिर सर्च पर क्लिक कर दे आपके सामने उस country में जाने वाली सभी flight के नाम दिखाई देंगे और आप उनके price भी चेक कर सकते है और book कर सकते है और इस वेबसाइट पर आपको डिस्काउंट भी मिलता है और इस वेबसाइट पर holidays packages भी मिल जायेंगे आप इस वेबसाइट से trains की टिकट भी book करा सकते है | yatra.com का application भी मिल जायेगा play store और itune से कही से भी apps को डाउनलोड कर सकते है |
#3 makemytrip.com- ये वेबसाइट भी आपको hotel room और flight टिकट book करने का option भी देती है इसमें भी आप कम price में एक अच्छा hotel room book कर सकते है या flight टिकट book कर सकते है दोनों में आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाता है makemytrip का यूजर interface भी बहुत आसन है और आप makemytrip से international flight की टिकट भी book करा सकते है और cabs और बस भी book करा सकते है अगर आप इस वेबसाइट से flight टिकट book करवाने का तरीका लगभग लगभग yatra.com की तरह ही है | तो ये भी एक अच्छी वेबसाइट है flight टिकट,hotel room,cabs,को book कर सकते है national,या फिर international अपने हिसाब से जहा पर आप ट्रेवल करना चाहते है |makemytrip का application भी मिल जायेगा |
#4 goibibo.com –ये वेबसाइट भी flight और hotel room booking के मामले में बेस्ट है चाहे आप national या फिर international flight की टिकट या फिर hotel book करना चाहते है इसमें ये वेबसाइट आपकी मदद करेगी और इसमें भी आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाता है | इस वेबसाइट में आप घर बैठे ही international flight,hotel rooms,bus,cars को book कर सकते है ये वेबसाइट पहली booking पर कैशबैक का offer देती है और इसका application भी available है |
#5 cleartrip.com –ये वेबसाइट भी flight और hotel booking के मामले में अच्छी वेबसाइट है और इसकी मदद से भी आप hotel rooms और flight टिकट और trains टिकट भी book कर सकते है पर ये वेबसाइट flight टिकट book करने के लिए पापुलर है इसमें भी आप आसानी से अपने लिए international flight टिकट भी book कर सकते है और hotel rooms भी साथ ही इसमें आपको trains टिकट book करने की सुविधा मिलती है |आपको इनका application मिल मिल जायेगा |
[click here to download app]
[click here to download app]
you also like this :-
तो ये थे best flight और hotel room book करने के लिए वेबसाइट और application जिनकी मदद से आप अच्छा खासा डिस्काउंट भी सकते है याद रखे की जब आप वेबसाइट से किसी flight या hotel room को book करते है इसकी तुलना में अगर आप उसी जगह जाकर flight टिकट या hotel room को लेते है तो आपको वेबसाइट की तुलना में काभी कम डिस्काउंट मिलता है तो अगर आप flight टिकट और hotel room पर डिस्काउंट पाना चाहते है तो हमेशा वेबसाइट से ही booking करवाए अगर आप का इससे ralated कोई question है या कोई suggestion है तो हमें comment box में बता सकते है |