Best google Adsense alternative ads network in hindi
Hello friends,
हम आपको इस article में कुछ best google adsense alternative ads network के बारे में बतायेंगे इसका उपयोग करके आप पैसे काम सकते है ये ads network तब हमारे जैसे blogger के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होते है जब हमारा पैसे कमाने का सहारा google adsense account किसी कारण से suspend या बन हो जाता है या फिर हमें google adsense से अप्रोवल नहीं मिलता है और google adsense से approval लेना इतना भी आसान नहीं है क्युकी google world का best ads network है और आप google adsense से तब ही approval ले सकते है जब आपकी website या blog adsense के privacy and policy term and canditions को पूरी तरह से follow करती हो आपकी website या blog तब ही आपको adsense का approval मिलता है और adsense अपने privacy policy और term and canditions बदलता रहता है और आप ने मन बना लिया है की आप blogging से ही पैसे कमाना चाहते है और आपको adsense से approval नहीं मिल रहा है यदि मिला भी हो और वह account suspend कर दिया हो किसी कारण से google ने तो ऐसे में आप इन ad network का यूज़ कर सकते है और में जो ad network के बारे में बताने जा रह हु उन पर आप भरोसा कर सकते है वर्ना ऐसे भी कई ad network होते है जिन पर आप भरोसा कर के उनके ads को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में show कराते है और जब आपकी payout limit पूरी हो जाने पर भी आपको पैसे नहीं देते है तो ऐसे ad network से सावधान रहे और में जो ad network के बारे में बात रहा हु उसे ही यूज़ करे यदि आप नये हो blogging की दुनिया में तो और आप नहीं चाहते की आपकी मेहनत बेकार जाए तो चाहिये जानते है उन ad network के बारे में –
![]() |
Best google Adsense alternative ads network in hindi |
best google adsense alternative ads network –
#1 media.net – ये ad network google adsense का best alternative ad network है क्युकी ये bing और yahoo का ही ad program है और bing और yahoo दोनों ही google के बाद पोपुलर सर्च engine है और ये आपको adsense से कभी कभी ज्यादा भी पैसे देता है पर क्लिक के पर कही न कही adsense से मार खा जाता है पर अगर आप का adsense account disapproved हो गया है तो आप इसे जरुर यूज़ करे हा पर ये हिंदी ब्लॉगर का account को approval नहीं करता है हा पर अगर आप english में blogging करते है तो आपको जल्द ही approval मिल जायेगा और इससे income को बड़ा सकते है ये ad network program आपके content के हिसाब से ही contextual ad show करता है |और इसका minimum payout भी adsense की तरह ही 100 $ रखा गया है और आप इससे paypal /wiretranfer से payout ले सकते है |इसमें account बनाने के लिए आपकी website का address ,email id ,और phone number से sign in
हो सकता है |
#2 INFOLINK - infolink भी एक अच्छा adsense का best alternative ad network है अगर आप को media .net से भी approval नही मिलता है तो आप infolink के ad लगा सकते है ये आपके ब्लॉग के कीवर्ड से related ads show करता है आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर जिससे अधिक लोग उस पर क्लिक करते है और आपकी earnning भी बढती है इसका payout की बात करे तो वो है 50 $ और आप यहाँ से paypal ,wiretranfer,echeck,etc से payout ले सकते है इसमें account बनाने के लिए fecebook या email से sign in हो सकते है
#3 BIDVERTISE- ये ad network भी बहुत अच्छा है और यह 2008 से अपने फिल्ड में है इस में भी आपको text ads ,banner ads ,mobile ads etc के ad मिल जाते है और इसका minimum payout 10 $ है और इसमें भी paypal ,payza,से payout ले सकते है अगर आप सुरुवाती blogging टाइम में इसका यूज़ कर सकते है और अपनी income बड़ा सकते है |
#4 REVENUE HITS –ये ads network थोडा सा अलग तरह का ads network है यह cpa(cost per acquisitions) ads network है इसमें भी आपको लगभग सभी type के ads मिल जायेंगे और इसमें आपको adsense की तरह आप को approval होने के लिए wait नहीं करना पढता है इसमें आपको account बनाने के लिए बस आपको ईमेल id .आपका नाम आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम etc सबमिट करना होता है और कुछ टाइम बाद अपना account approval हो जाता है इसका minimum payout 20 $ है और इसमें भी आप paypal ,payoneer से payout ले सकते है
#5 chitika – ये ad network 2003 से इस फिल्ड में है इसमें भी आपको account बनाने के लिए अपनी वेबसाइट से related जानकारी सबमिट करनी होती है और इसका payout 10 $ है और इसे आप paypal से पैसे ले सकते है इसे आप google adsense के साथ भी यूज़ कर सकते है और अपनी income को बड़ा सकते है |
#6 buysellads – ये ad network एक PPC (pay per click)ad network है | बस इससे approval लेना थोडा सा कठिन है क्युकी buysellads आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को तब ही approval करता है जब आपकी ब्लॉग या वेबसाइट पर traffic high हो
इसमें आपको banner ads मिल जायेंगे और इसका minimum payout PayPal से 20 $ check से 50 $ है और इसमें wire transfer भी available है |
#7 adnow – ये एक native advertising network है इसे आप Adsense के साथ भी यूज़ कर सकते है ये ad network आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर native ads show करता है इसका payout 20 $ है इसमें approval पाने के लिए कोई traffic high नहीं है तो भी approval कर देता है अगर आप ने अभी अभी blogging start की है तो इसका भी यूज़ कर सकते है और पैसे कमा सकते है |
#8 ADVERSAL –ये ad network CPM ad network है और इसकी शुरुवात 2003 में हुवी थी पर ये ad network उन ही वेबसाइट या ब्लॉग को approval देता है जिसका लगभग एक महीने में 5000 page view होता हो और ये english sites को ही support करता है और हा अगर आपका website या blog english में है तो इसे आप यूज़ कर सकते है इसमें आपको multiple banner size ads ,pop under ads etc ads type मिल जायेंगे और इसका payout 20$ है और payout आप paypal से ले सकते है |
ये भी पढ़े:-
तो ये थे कुछ best google adsense alternative ads network इसका यूज़ आप अपने adsense account suspend होने पर या approval न होने पर या फिर adsense account approval हो जाने तक के लिए अपने वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है तो इसका इस्तेमाल कर सकते है या फिर आप adsense के साथ ही और किसी दुसरे ad network से भी कमाना चाहते है तो इसका ad network का यूज़ कर सकते है और अगर आप का इससे raleted कोई question या suggesion है तो हमें comment box में बता सकते है |