email और gmail क्या है ?what is email & gmail in hindi
hello friends,
ईमेल और जीमेल क्या है इसके बारे में हम जाने वाले इस आर्टिकल में बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि जीमेल और ईमेल क्या है वह दोनों को एक ही समझते हैं लेकिन इन दोनों में बहुत ही अंतर होता है
ईमेल क्या है? what is email ?
एक समय था जब हम किसी को भी अपनी जरूरी जानकारी या सूचना देना हो तो हम एक खत लिखकर उसे पोस्ट ऑफिस में जमा करते थे और डाकिया उस खत को ले जा कर उस आदमी को दे देता था जिसे आप ने खत लिखा था और कभी कभी से वह खत तो सही जगह पहुंच भी नहीं पाता था और इस प्रोसेस में बहुत टाइम भी लगता था तो इन सब समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए एक टेक्नोलॉजी को इजात किया गया जिसे ईमेल कहां गया था ईमेल यानी इलेक्ट्रॉनिक मेल ईमेल ने सूचना और संदेशों को भेजने का काम आसान कर दिया ईमेल की सहायता से लोग घर बैठे ही अपनी बातों को दूसरों तक पहुंचाने लगे इंटरनेट ने तो केवल अपने कम्युनिकेशन को बढ़ावा दिया पर लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का काम इमेल ने किया
ईमेल का उपयोग Use of email-
आज के समय में ईमेल का बहुत सी जगहों पर उपयोग किया जाता है जैसे स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल बैंक कंपनी आदि के जरूरी इलेक्ट्रॉनिक डाक्यूमेंट्स( फोटो, वीडियो, etc) को किसी भी दूसरे पर्सन को भेजने मैं ईमेल का उपयोग किया जाता है या किसी भी व्यक्ति को भी इनविटेशन देने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है यह सर्विस बहुत ही सरल और सुरक्षित मानी जाती है और यह बिल्कुल भी फ्री है
दुनिया का पहला ईमेल 8 जून 1971 भेजा गया था और उसे भेजने वाले इंजीनियर का नाम है RAY TOMLINSON जो एक कंप्यूटर इंजीनियर थे उन्होंने पहला ईमेल भेजा था उसमें केवल कोई अच्छी जानकारी यहां सूचना नहीं थी उसे सिर्फ टेस्ट के लिए भेजा गया था और उसमें लिखा गया था कि हमारी कीबोर्ड की सबसे ऊपरी लाइन"QWERTYUIOP" COOL लगता है न
ईमेल के कुछ रोचक तथ्य?Some interesting facts of email
1- ईमेल अकाउंट बनाने वाले लोगों पर हुई रिसर्च मैं यह पता चला था कि लोगों की ईमेल ID का पासवर्ड 123 456 होता है यहां उनका मोबाइल नंबर होता है अगर हम सिक्योरिटी की बात करें तो हमें इस तरह का पासवर्ड नहीं रखना चाहिए क्योंकि हैकर इसे आसानी से एक कर सकता है इसलिए ऐसा पासवर्ड नहीं रखना चाहिए
2- सबसे पहला ईमेल जो स्पेस (अंतरिक्ष) से भेजा गया था वह सन 1991 मैं भेजा गया था जो STS-43 ATLANTIS के KRU मेंबर ने Apple के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए धरती पर भेजा था
3- आज के समय में हमें जितने भी ईमेल खाते हैं उनमें से 90 परसेंट ईमेल स्पेम इमेल होते हैं जो किसी कंपनी प्रोडक्ट की एडवर्टाइज या विज्ञापन की होते हैं
4- आज के समय में कंपनियां है जो ईमेल सर्विस देती हैं पर उन सब में सबसे ज्यादा गूगल की जीमेल सर्विस है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है किया बिल्कुल फ्री है और इसमें ऐसे कई फीचर हैं जो ईमेल सर्विस में नहीं होते हैं और Google इसे हमेशा अपडेट करता रहता है और अपनी ईमेल सर्विस को बेहतर करता है|
Gmail क्या है?WHAT IS GMAIL
Gmail एक ईमेल सर्विस है जो Google द्वारा बनाया गया है और यह बिल्कुल भी फ्री है और इसमें कोई भी ऐड show नहीं होते हैं ईमेल सर्विस क्या होती है? इमेज सर्विस यानी कि आप अगर किसी को ईमेल भेजना चाहते हैं तो उसके लिए आप के पास एक सर्विस होना चाहिए जिसकी मदद से आप ईमेल भेज सकते हैं मान लीजिए पोस्ट ऑफिस एक Gmail सर्विस है जो आपके खत को एक जगह से दूसरे जगह भेजने का काम करते हैं उसी तरह Gmail भी आपके ईमेल को एक जगह से दूसरे जगह भेजने का काम करता है|
ये भी पढ़े -
आज के समय में ईमेल सर्विस में Google कीGmail का सबसे ज्यादा यूज करते हैं और किसी को भी इनविटेशन फोटो वीडियो और अपने डाक्यूमेंट्स सेंड कर करते हैं वह भी कुछ ही सेकंड में और आज कल तो मार्केट में ईमेल सर्विस वाली कंपनियां बहुत सी हो गई है जैसे Google की Gmail, Yahoo की याहू मेल Rediffmail और Microsoft की हॉटमेल या आउटलुक यह सभी कंपनी अपनी सर्विस फ्री में प्रोवाइड करते हैं पर सभी की तुलना में Gmail का सबसे ज्यादा यूज किया जाता है क्योंकि एड या विज्ञापन फ्री है और इसमें बहुत से फीचर मिल जाएंगे दूसरी ईमेल सर्विस कंपनी की तुलना में और Google जीमेल को हमेशा अपडेट करता रहता है और उसमें नई नई पिक्चर एड करता रहता है
Gmail का इतिहास?HISTORY OF GMAIL
Gmail एक वेबसाइट ईमेल सर्विस है ईमेल सर्विस एक अप्रैल 2004 को लांच किया गया था ईमेल 72 लैंग्वेज इस में अवेलेबल है 2016 की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि Gmail के 1 billions रजिस्ट्रेशन यूजर है Gmail सर्विस paul bucheit ने डेवलप की थी Gmail X सिक्योर वेबमेल सभी चाहिए जब यह सर्विस लॉन्च हुई थी तब उसका स्टोरेज 1 gb था नीचे आप देख सकते हैं इसकी स्टोरेज में कब अपडेट हुए थे
1 अप्रैल 2004- Google ने Gmail को 1GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था
1 अप्रैल 2005- Google ने Gmail की स्टोरेज बढ़ाकर 2Gb कर दिया था
24 अप्रैल 2012- Google ने गूगल ड्राइव लॉन्च किया और स्टोरेज 10 जीबी तक बढ़ा दी
13 मई 2013- Google ने गूगल ड्राइव + Gmail+ गूगल फोटोस तीनों को मिलाकर 15 GB तक स्टोरेज स्पेस कर दी
और अगर कोई यूज़र चाहे तो 15 GB से भी अधिक स्पेस मिलती है पर उसके लिए आपको उनका प्रीमियम प्लान देना होगा और Google io 2018 मैं Gmail को लेकर बहुत से अपडेट के बारे बताया गया जो आपको बहुत ही जल्दी Gmail में देखने को मिल जाएंगे
Gmail का उपयोग uses of gmail -
Gmail का यूज- Gmail का यूज़ Google के सभी प्रोडक्ट जैसे Google Plus, Google Play, गूगल ड्राइव , ब्लॉगर, और जितने भी Google के प्रोडक्ट हैं सभी के लिए Gmail का यूज़ किया जाता है औरभी बहुत से कामो के लिए जीमेल का यूज़ किया जाता है जैसे किसी वेबसाइट पर sign up होने के लिए gmail का
तो इस आर्टिकल से रिगार्डिंग कोई भी आपका क्वेश्चन या सजेशन हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं