5 टॉप प्राइवेट सर्च इंजन( हिंदी)
नॉर्मल्ली हम ऐसे सर्च इंजन को यूज करते हैं जो ज्यादा पॉपुलर होते हैं जैसे Google हो गया Bing ,YAHOO पर वह हमारे सर्च DATA (डाटा) को ट्रेक करते हैं ताकि अपने हिसाब से हमें विज्ञापन दिखाते हैं पर इंटरनेट पर ऐसे भी कई सर्च इंजन है आपके सर्च डेटा को ट्रेक नहीं करते है
![]() |
5 टॉप प्राइवेट सर्च इंजन( हिंदी) |
और आपको लगता है की आप जो भी इंटरनेट पर सर्च करना चाहते हैं वह हमेशा प्राइवेट रहे किसी को उसके बारे में पता ना चलें तो हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं इस आर्टिकल में प्राइवेट सर्च इंजन के बारे में बताने वाला हूं यह सर्च इंजन पॉपुलर सर्च इंजन जैसे ही वर्क पर आपके सर्च स्टोरी और आई पी एड्रेस को ट्रैक नहीं करते हैं इंटरनेट पर प्राइवेट सर्च इंजन बहुत है पर मैं उन सर्च इंजन के बारे में बताऊंगा जो आपके डाटा को पूरी तरह से सिक्योर रखते हैं जिससे आपकी इंटरनेट पर प्राइवेसी बनी रहे इन प्राइवेट सर्च इंजन जिससे आप अपनी डेटा को ट्रेक होने से बचा सकते हैं हो सकता है कि आपको उनका इंटरफ़ेस अच्छा ना लगे लेकिन अगर आप अपने सर्च हिस्ट्री और IP एड्रेस प्राइवेट रखना चाहते हैं तो यह प्राइवेट सर्च इंजन का जरूर उपयोग करें तो चलिए जानते हैं इनके बारे में-
#1DUCK DUCK GO ( डक डक गो)- डक डक गो TOR Browser का यूज़ करते हुए आपके डेटा को प्राइवेट रखता है अगर आपको tor ब्राउज़र के बारे में कुछ भी जानना है तो मैंने इससे पहले tor browser के बारे में एक article लिखा है
तो इसमें आप उसके बारे में जान सकते हैं कि यह कैसे वर्क करता है| डक डक गो को बेहतरीन सिक्योर सर्च इंजन माना जाता है जो आपके को ट्रेक नहीं करता है यह Browser उन लोगों का फेवरेट Browser है जो अपने डेटा को सिक्योर रखना चाहते थे डक डक गो में 2016 1 में 4 मिलियन से ज्यादा लोग ब्राउज़िंग के लिए यूज़ किया गया था है |और सफारी ने 2 सितंबर 2014 मैं ही अपने सफारी ब्राउजर के साथ इंटीग्रेट कर दिया था और नवंबर 2014 मैं फ़ायरफ़ॉक्स MONOZILA ने भी अपने ब्राउज़र में इंटीग्रेट कर लिया ब्राउज़िंग करने के अलावा इसमें और भी फीचर मौजूद है
#2- START PAGE(स्टार्ट पेज)-प्राइवेट सर्च के लिए स्टार्ट पर इसका भी उपयोग किया जाता है आपके डेटा को सिक्योर रखने के अलावा बेहतर परिणाम भी शो करता है इस प्राइवेट सर्च इंजन से आपकी प्राइवेसी बनी रहती हैं इससे आपकी IP एड्रेस कोई भी वेबसाइट ट्रैक नहीं कर सकती हैं स्टार्ट पेज मैं आप वेब पेज इमेज और वीडियो को भी सर्च कर सकते हैं इसमें आप अपनी भाषा भी सेलेक्ट कर सकते हैं और अगर बारे में और कुछ भी ज्यादा जानना चाहते हैं फॉलो करें START PAGE HOW ITS WORK
#3- WOLF ALPHA -यहा सर्च इंजन भी आपके द्वारा सर्च किए गए कंटेंट को नहीं ट्रैक करता है और नहीं स्टोर करता है और यह सर्च इंजन लोगों हेल्थ फिटनेस म्यूजिक और मूवीस के बारे में एक्सपर्ट नॉलेज शो करता है यह सर्च इंजन वेट सर्च के लिए इनबिल्ट डायनेटिक कैलकुलेशन का उपयोग करता है जिससे कि यूज़र अच्छी सर्विस मिल सकें सिक्योरिटी के लिए इसमें 15 मिलियन से भी ज्यादा के WOLFफॉर्म लैंग्वेज कोड है और यहा आज की डेट में 10,000 से ज्यादा CPU पर रन करता है पहली बार यूज करने पर WOLF फॉर्म लेकिन यह बहुत ही सिक्योर है WOLF फार्म के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं क्योंकि यहां अभी अभी आया है अगर आप wolf पर सर्च करते हैं मैंगो तो वह मैंगो में पाई जाने वाली सभी विटामिन दे देता है तो यह सर्च इंजन स्टूडेंट के लिए एक सर्च इंजन माना जाता है
#4-gibiru- यह uncensored anonymous सर्च इंजन है यह पूरी तरह से एंक्रिप्टेड है जिससे कोई भी थर्ड पार्टी के डाटा को चुरा नहीं सकते हैं और यह सर्च इंजन दूसरे सर्च इंजन से फास्ट रिजल्ट शो करता है क्योंकि यहां Google कस्टम सर्च को यूज़ करता है पर यह इस्तेमाल किए जाने वाले सभी ट्रैकिंग मेथड को हटा देता है और आपके डाटा को प्राइवेट और सुरक्षित रखता है
#5-lukol - यह सभी बेस्ट प्राइवेट सर्च इंजन में से एक माना जाता है हालांकि है Google के कस्टम माइक सर्च रिजल्ट प्रॉक्सी सर्वर इस्तेमाल करता है यह सर्च इंजन आपको ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों और स्पैम से भी दूर रखता है और अब आपके Daata को भी सिक्योर और प्राइवेट रखता है
अगर इन सभी सर्च इंजन में आपको अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो आप नीचे दिए गए और सर्च इंजन को यूज कर सकते हैं जो निम्नानुसार है
#privatelee
#blekko
ऊपर बताए गए सभी प्राइवेट सर्च इंजन आपके सर्च हिस्ट्री और IP एड्रेस को ट्रेक नहीं कहते है इनका उपयोग करने के लिए आप जो भी ब्राउज़र यूज कर रहे हैं उस पर इनका नाम टाइप कर के सर्च करें और अब जो पहली लिंक मिलेगी उस पर क्लिक करें और अब आप इन प्राइवेट सर्च इंजन का यूज कर सकते हैं तो यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट में बताएं और अगर आपका questions या suggestions हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं