![]() |
interesting facts about apple company in Hindi |
interesting facts about apple company in Hindi
Hii friends,
apple ek multinational technology company है जिसका headquater cupertino californiya में है apple को steve jobs ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर शुरु किया था apple का सुरुवाती टाइम बहुत ही चुनोतिपुर्ण था पर आज इसकी popularity इतनी बढ़ गयी है की अगर apple कोई भी अपना product launch करने वाला होता है तो उनकी पहले से ही उसकी booking हो जाती है apple बहुत सारे प्रोडक्ट्स बनता है जैसे iphone,macbook,apple watch,apple ipad family,macintosh ,macos,ios,ipad,final cut pro,keynote etc. आपने शायद ही apple के किसी products का ads tv या youtube पर देखा हो क्युकी apple अपने किसी भी products का प्रचार नहीं करता है फिर भी apple के product बहुत ही तेजी से बिकते है तो आज के इस article में हम apple company से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में जो इसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे
facts 2 – apple company के पहले product का नाम apple -1 computer था और इसे succesfull बनाने के लिए technology और design की जिम्मेदारी steve wozniak की थी और marketing की जिम्मेदारी steve jobs की थी और दोनों ने अपने काम को सही तरीके से निभाया है जिसकी वजह से apple company आज इतनी succesfull है |
facts 3 –apple का first लोगो(logo) apple नहीं था apple का पहला logo sir issac newton(सर आजेक न्यूटन) का था जो एक पेड़ के निचे बैठे है और हाथ में एक book है जिसको ronald wayne ने डिजाईन किया था और फिर दूसरा logo 1977 में बनाया गया था जो एक apple था और उसको इन्थ्रधनुष के सात रंगों में रंग दिया गया था और फिर apple के logo को 1998 को design किया गया था जिसमे apple को खाए हुवे apple जैसा बनाया गया था जो steve jobs ने बनाया था और फिलहाल को apple company को logo white colour का है |
![]() |
interesting facts about apple company in Hindi |
facts 4 –apple macbook की bettery bulletproof होती है जो आपको बंदूक की गोली से भी बचा सकती है |
facts 5 –apple company की कमाई 2014 के तीन महीनो में google,fecebookऔर amazon की कुल कमाई के भी ज्यादा थी |
facts 6-apple ने 2014 में daily लगभग 3 लाख 40 हजार mobile बेचे थे जो की बहुत बड़ी संख्या होती है |
facts 7 –apple के हर मोबाइल में सोना (0.034 )ग्राम और चांदी (0.34)ग्राम होता है |
facts 8 – apple company के पास $150 billion से भी अधिक पैसे है और यह बड़ी बड़ी company जैसे Netflix, Twitter, Tesla, and facebook को भी खरीद सकता है |
facts 9 –apple company के founders में से steve Wozniak ने केवल 12 दिन के बाद ही अपने शेयर केवल $800 में ही बेच दिये थे जिनकी कीमत आज $60 billion है |
facts 10 – apple ने पहला digital color camera बनाया था |
facts 11 – apple phone या apple के mackbook के विज्ञापन (ads) में या photo में 9.41 का ही समय ही दिखाई देता है ऐसा इसलिए क्युकी steve jobs ने अपना पहले phone की घोषणा(announcment )इसी time पर की थी |
facts 12 –apple के computers के पास smoking करने से उस computers की वार्रेंटी को apple अमान्य कर सकता है|
facts 13 –apple की स्थापना april fool (मुर्ख दिवस )के दिन यानि की 1 अप्रैल 1976 को हुवी थी |
facts 14 -1980 में steve jobs ने graphical user interface वाला पहला computer को डिजाईन किया था पर वह फ्लॉप हो गया ज्यादा कीमत होने के कारण और उनका नाम apple lisa था |
facts 15 – iphone की शुरुवात tablet pc से हुवी है जब tablet pc डिजाईन किया गया था जिसमे वर्चुवल कीबोर्ड था जो की steve jobs को दिखाया गया तब उन्होंने सोचा की अगर tablet में वर्चुवल कीबोर्ड बनाया जा सकता है तो ये technology phone पर भी लागु होती है और एक iphone बनाया जा सकता है और तभी से idea मिला और फिर पहला iphone बनकर आया 2007 में |
facts 16- apple store पहला ऐसा app store था जहा से आप किसी भी app को सही तरीके से डाउनलोड और खरीद सकते थे|
facts 17 –apple के iphone बहुत ही महगे होते है पर क्या आपको पता है u.s.a. की तुलना में ब्राजील में iphone की कीमत डबल होती है और भी बहुत सारी country है जहा पर iphone की कीमत डबल या उनके आस पास होती है जिसमे india भी आता है |
facts 18 –apple के iphone के तो सभी दीवाने होते है पर आपको पता है जापान के एक व्यक्ति ने iphone 6 को लेने के लिए launch होने के 7 महीने तक wait किया था apple store पर ताकि वह उसे सबसे पहले iphone 6 को ले सके ||
facts 19 –Apple के iphone में जो शिरी(siri) होता है जो voice कमांड के थ्रू काम करते है अगर आप उनको कोई भी task करने के लिए voice से कमांड देते है तो वह apple के server में 2 साल तक सेव रहती है और उसे ट्रेक किया जाता है या ताकि apple शिरी(siri) को और बेहतर बना सके |
facts 20 – अगर आप iphone को daily चार्ज करते है तो आप 15-20 रुपए की बिजली खर्च कर देते है हालाकि बिजली के rate हर जगह अलग अलग होते है तो ये पैसे आगे पीछे हो सकते है |
facts 21 –apple company के पूरी दुनिया मेंलगभग 83000 हजार employers है और apple के headquaters में काम करने वाले employers एक साल में $125000 कमाते है और apple company हर एक मिनट में लगभग $300000 कमाती है |
facts 22 – Apple iPad's रेटिना display को Samsung company बनाती है |
तो ये थे apple company से जुड़े interesting facts जो आपने इस article में जाना अगर आप का इस article से जुड़ा कोई question या suggesion है तो हमें comment box में बता सकते है |