BEST FOOD & DRINK APPS IN INDIA
HELLO FRIENDS,
आज कल की भाग दोड़ भरी जिंदगी में लोगो के पास इतना भी समय नहीं है की वह आराम
से खाना खा सके या खाना बना सके या कभी कभी आपका cook नहीं आया हो तो या फिर कभी कभी आप घर
पर अकेले हो और आपको खाना बनाना नहीं आता है तो इसी हालत में बहुत ही
मुस्किल हो जाती है और ऐसे में आप फ़ूड आर्डर app की मदद से अपने पसंद का खाना
आर्डर कर सकते है तो इस article में आपको ऐसे app के बारे में बताउगा जिससे आप
आसानी से खाना आर्डर कर सकते है इन app को मेने reting और downloading के हिसाब से
list में रखा है |
![]() |
BEST FOOD & DRINK APPS IN INDIA |
#1 zomato- यह भी काफी पॉपुलर फ़ूड आर्डर ऐप है और इसकी खास फीचर की बात करें तो अपने पसंद के रेस्टोरेंट में टेबल को भी बुक कर सकते हैं इससे आप अपने पसंद के खाना को आर्डर कर सकते है और इस app की सर्विस लगभग 10000 शहरों में है और इसकी रेटिंग 4.3 है और इसे अभी तक लगभग 10 million डाउनलोड हो चुके है | और ये app food & drink की categories में top #1 पर है |
#2uber eats- यह ऐप कैप सर्विस देने वाली कंपनी uber की है जिसे पिछले साल ही लॉन्च किया था उबर ने और कंपनी ने यह भी कहा था कि यह ऐप दूसरे ऐप की तुलना में फूड की डिलीवरी जल्दी करेगा और Play Store पर इस ऐप की रेटिंग 4.2 है और इसे अब तक लगभग 10 million डाउनलोड हो चुके हैं और ये app food & drink की categories में top #2 पर है |
#3 swiggy food order & delivery- यह ऐप भी फूड ऑर्डर और डिलीवरी मामले में अच्छी
सर्विस देता है इसमें भी आपको हर प्रकार खाना मिल जाएगा और आप आसानी से आर्डर कर सकते हैं और इस app में आपको कई बार अच्छे अच्छे कैशबैक ऑफर भी चलते रहते हैं और इसकी रेटिंग की बात करें तो 4.3 है इसे अभी तक 10 million लोगों ने डाउनलोड किया है और ये app play store पर food &drink की categories में top #3 पर है |
#4 foodpanda- यह ऐप आपको 45 मिनट में फूड डिलीवरी गारंटी देता है और इस ऐप की सर्विस लगभग 24 देशों में हैं इस ऐप से आप लोकल या फेवरेट रेस्टोरेंट की चॉइस कर सकते है |और इस app की service लगभग 50 देशो में है |इसकी रेटिंग है 4.0 और इसे अब तक 5 million डाउनलोड हो चुके है और ये food & drink की categories में top #4 पर है |
#5 fresh menu – इस app में आपको अपने मन पसंद का
खाना मिल जायेगा और इस app मैं आपको हमेशा चौबीसों(24) घंटे गरमा गरम खाना मिल जाता है जिसे आप ऑर्डर कर
सकते हैं और ये खाने की डिलीवरी भी समय पर करते
हैं इस ऐप में आपको हर रोज नया आइटम देखने को मिल जाएगा इस app में आप आर्डर के लिए शेड्यूल भी कर सकते हैं रेटिंग की
बात करें तो इसकी रेटिंग है 4.3 और जो की एक अच्छी reting मानी जाती है और इस app को अभी तक 1 millions लोगो ने डाउनलोड किया है |
तो यह थे कुछ बेहतरीन food & drink apps जिसकी मदद से आप अपने पसंद का खाना ऑर्डर कर सकते हैं तो इन में से आपको कौन कौन सा फूड एप अच्छा लगा यह हमें कमेंट में जरूर बताएं और कोई क्वेश्चन है तो फिर हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं यहां कोई सजेशन है तो भी कमेंट में जरूर
बताएं