musically.ly app kya hai ?musically se kese paise kamate hai ?
आज के समय में musically app इतना फेमस हो गया है की इसके बारे में अगर आप 21 साल से कम उम्र के है तो जरुर सुना होगा और और अगर आप 21 साल से ज्यादा उम्र है तो फिर आपने सायद ही इसके बारे में सुना होगा क्युकी musically .ly की जो टारगेट ऑडियंस से वो युवा पीडी है आप जब भी youtube पर किसी विडियो को देखते हो तो इसका ads(विज्ञापन )जरुर देखा ही होगा तो आज के इस article में हम musically app के बारे ही जानने वाले app है की ये आप क्या है ?इससे पैसे केसे कमाते है और इस पर आप कैसे विडियो बना सकते है ? तो चलिए जानते है -
MUSICALLY .ly APP KYA HAI? musically .ly app क्या है?
musically .ly एक विडियो sharing platfrom है पर आप इस पर youtube की तरह टेक्नोलॉजी ,हेल्थ ,या फिर फिटनेस के जैसे videos नहीं upload कर सकते है इस पर आप खुद की 15 सेकंड से 1 मिनट की dub(dubbed) video बनाकर डाल सकते है dubbed वीडियो केसे मतलब ये की आप किसी भी डायलोग पर अकटींग कर के या फिर किसी भी गाने को गा कर video बना सकते है और फिर इसे app से ही एडिटिंग और इसमें effects डाल के upload कर सकते है और कोई कॉपीराइट नहीं आएगा | इस app को भी तक playstore से 100 मिलियंस ये भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है और इस app को 200 मिलियन यूजर यूज़ करते है और इसके 50 मिलियन यूजर 21 साल से कम उम्र के है और इसके active यूजर 66 मिलियन है इस app को उसे करने वाले की संख्या में 70 % womans के आस पास यूज़ करती है और 30 %के आस पास mans यूज़ करते है और इस app पर कम से कम 12 मिलियन videos हर दिन upload होती है या डलती है और इसके user में से हर यूजर इस पर कम से कम 21 रुपये खर्च करते है हर रोज इस app पर तो ये app कही न कही सायद आने वाले समय में youtube के कॉम्पीटिशन में खड़ा हो सकता है और ये app apple के ios और एंड्राइड दोनों के लिए available है | और ये 29 languages (भाषा )में available है जिसमे है (english,bengali,crech,dutch,filipino,french,german,greek,hindi,hungarian,indonesian,italian,japanese,korean,malayalam,polish,portuguese,punjabi,romanian,russian,simplified,spanish,telugu,traditional,turkish,ukrainian,vietnamese,chinese,tamil,thai, )
also read-
ALL REVERSE IMAGES SEARCH TOOLS ?हिंदी/उर्दू
HOW TO SIGN IN MICROSOFT HOTMAIL.COM FULL GUIDE हिंदी /उर्दू
HOW TO USE GMAIL IN OFFLINE हिंदी /उर्दू
also read-
ALL REVERSE IMAGES SEARCH TOOLS ?हिंदी/उर्दू
HOW TO SIGN IN MICROSOFT HOTMAIL.COM FULL GUIDE हिंदी /उर्दू
HOW TO USE GMAIL IN OFFLINE हिंदी /उर्दू
musically पर account कैसे बनाये? musically par account kese create kre?
musically पर account बनाने के लिए सबसे हमें musically .ly की offcial app को डाउनलोड करना होगा अगर आप एंड्राइड यूज़ करते है तो playstore से डाउनलोड कर सकते है और अगर आप apple को उसे करते है तो उसे itones से डाउनलोड कर सकते है |musically पर आप account create करने के लिए 4 options होते है ,और वो ये है
#1 fecebook से – आप fecebook से musically पर account create कर सकते है पर उसके लिए भी आपका फेसबुक पर account होना चाहिए अगर आप का fecebook पर account नहीं है तो आप निचे वाले option से musically पर account create कर सकते है |
#2 instagram से – अगर आप instragram को यूज़ करते है तो आप उससे भी musically account create कर सकते है |
#3 email से – अगर आप का facebook और instragram दोनों पर account नहीं है और email id है तो आप उससे भी musically account create कर सकते है |
#4 phone नंबर से – ये option तीनो से best है क्युकी यहाँ पर सिर्फ mobile number डालना है और फिर एक otp आएगा उसे verify करना है और आपका account create हो आएगा |
तो इन 4 तरीको से आप musically पर अपना account create कर सकते है या बना सकते है |
also read-
TOP SCREEN RECORDER APP FOR ANDROID (HINDI)
5 टॉप प्राइवेट सर्च इंजन( हिंदी)
WEB BROWSER KYA HAI ?KESE KAAM KRTA HAI ?वेब ब्राउज़र क्या है ?कैसे काम करता है?
also read-
TOP SCREEN RECORDER APP FOR ANDROID (HINDI)
5 टॉप प्राइवेट सर्च इंजन( हिंदी)
WEB BROWSER KYA HAI ?KESE KAAM KRTA HAI ?वेब ब्राउज़र क्या है ?कैसे काम करता है?
musically पर videos कैसे बनाते है ? musically par videos kese banate hai ?
musically पर videos बनाने के लिए आप को ऊपर बताये गये तरीको से account create करना है उसके बाद ही आप musically video बना सकते है तो पहले आप account बनाये |
step #1 – musically video बनाने के लिए आपको red color के विडियो के recorder बटन पर क्लिक करे है |
step #2 – साईट के music के icon पर क्लिक कर के ऑडियो को अपने विडियो में add कर सकते है जहा पर बहुत सारे music का संग्रह है musically के पास जहा से आप national.international,etc music available है |
step #3 – music के साथ आपको इसमें बहुत बारे effects मिल जाते है आप अपने हिसाब से effects जैसे (rain,fog,fire,effects etc )
step # 4 – video को record कर लेने के बाद साइड में एक arrow पर क्लिक करके आप next step पर पहुच जायेंगे जहा से आप video में filter add करना चाहते है तो आप वो भी कर सकते है जहा पर आपको बहुत सारे filters मिल जायेंगे |
step #5 – video में music ,effects ,filters ,add करने के बाद एक अच्छी सि विडियो बन जाये तो उसमे से raleted # (hash) tag और caption लिख कर उसे अपनी musically .ly community पर शेयर कर सकते है उस विडियो को आप fecebook,intragram ,पर भी शेयर कर सकते है |
musically की history? musically ki history –
musically .ly app को 2 दोस्त alex zhu और luyu yang ने 2014 में बनाया था | और अभी इसका कालिफोनिया में हेड आफ़िस है ,250 से ज्यादा employers इसमें काम करते है और 9 नवम्बर 2017 में इसे toutiao ने $800M में acquired कर लिया था जब musically लांच किया था तो इतना फेमस नहीं हुवा था यह 2017 में फेमस हुवा था और यह 2018 में ट्रेंड में रहा और यह अभी भी ट्रेंड में है | जब musically की शुरुवात में पहला इन्वेस्टमेंट jan 30 2014 को मिला था और अगले साल 27 aug 2015 को फिर से इन्वेस्टमेंट मिलता है 13 may 2017 को फिर से इन्वेस्टमेंट मिलती है और 2017 में ये बिक जाती है और बिकने के बाद इसे फिर से इन्वेस्टमेंट मिलती है | तो हो सकता है की आने वाले समय में ये videos sharing platfrom में सबसे फेमस हो जाए अब ये apps में प्रॉब्लम यह थी की इससे पैसे कैसे कामये तो musically ने एक अपना न्यू app live.ly को लांच किया live.ly में जितने भी इनके बड़े बड़े creaters है वो यहाँ पर live आते है और इनका bussiness मॉडल इस प्रकार है की इसके अन्दर आपको coins खरीदने पड़ते है और आप अपने पसंद के creaters जब वह live स्ट्रीम करता है तो उसको वह coins दे सकते है और वह coins भी एमोजिस के अन्दर होते है और यहाँ पर 100 coins की कीमत 65 रुपए होते है |
musically से हम कैसे पैसे कमाए सकते है ? musically se paise kese kamate hai –
जहा पर आपको youtube की तरह videos बनाके upload करने के पैसे नहीं मिलते है पर आप इससे 2 तरीको से पैसे काम सकते है –
#1 – live videos बना के –जब आप musically पर videos बनाते है और जब आपके followers बहुत ही ज्यादा हो जाते है तो आप musically पर live स्ट्रीम करते है तो आपके followers आपको coins (जो की इमोजिस में होते है ) खरीद के देते है और आप उन coins को पैसे में convert करवा सकते है और पैसे काम सकते है जितने ज्यादा आपके coins होते आपको उतने ही पैसे मिलेंगे|
#2 चैलेंज के अन्दर हिस्सा ले कर – musically पर समय अपने creaters के लिए चैलेंज के कर आता है इसका price लाखो में होता है तो अगर आप इससे पैसे कमाने चाहते है तो आप को उस चैलेंज में हिस्सा लेना है अगर आपकी video पर चैलेंज में ट्रेंड में चली जाती है मतलब की अगर आप की video को लोग बहुत ही ज्यादा देखते है और likes करते है तो musically उस price के हिसाब से पैसे देता है हा यह याद रखे की आप किसी की video को copy कर के नहीं डाल सकते है अगर आप ऐसा करते है तो आपको उस चैलेंज से बाहर कर दिया जायेंगा और इसमें minimum payout $ 100 है और आप इसमें एक दिन में 1000 $ तक payout ले सकते है |
और इसके बारे में और अधिक जानने के लिए आप musically की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है
और इसके बारे में और अधिक जानने के लिए आप musically की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है
तो अगर आप अच्छे से videos को dub कर सकते है या अच्छा गाना गाते है तो या किसी की नक़ल अच्छे से करते है तो musically ऐसा एक platfrom है जिसमे आप ये सब करके अच्छे followers और पैसे कमा सकते है |
ALSO READ-
HOW TO SENT AUTO DELETE EMAIL IN GMAIL (HINDI)
VLC PLAYERS से screen को कैसे RECORD करे
email और Gmail क्या है ?what is email & Gmail in Hindi
ALSO READ-
HOW TO SENT AUTO DELETE EMAIL IN GMAIL (HINDI)
VLC PLAYERS से screen को कैसे RECORD करे
email और Gmail क्या है ?what is email & Gmail in Hindi
तो इस article में अपने musically क्या है ? इस पर केसे account create कर सकते है ?musically पर videos केसे बना सकते है ?musically की पूरी history ? और musically से आप केसे पैसे कमा सकते है इसके बारे में जाना और इसके बारे आपका कोई सवाल है तो हमें comment में बताये |